Quantcast
Channel: हिमधारा
Viewing all articles
Browse latest Browse all 36

बजुर्ग दंपति पर कातिलाना हमला Exclusive (Bibhu sharma)

$
0
0

ज्वालामुखी हिमाचल में खोला पंचायत देहरा रोड में बजुर्ग दंपति पर कातिलाना हमला। जानकारी के अनुसार बीरबार रात को कुछ अज्ञात चोरों ने घर में दबिश की और सोये हुए दंपति पर हमला किया। जिसमें बजुर्ग की मौत हो गयी है। और उनकी पत्नी भी घायल है। चोरों ने घर में पड़े जेबरात ब नकदी पर भी हाथ साफ़ किया है। और चोर जाते जाते सिलिंडर में आग भी लगा गए और दंपती की कार चुरा के उसी में भाग गए। ज्वालामुखी में इस हत्या को ले के काफी रोष है। और शनिबार को ज्वालामुखी बंद का भी ऐलान किया है। हिमाचल में इस तरह का ब्लाइंड मर्डर की पहली बारदात है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानवींन शुरू कर दी है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 36

Trending Articles