कई महीनों से कुल्लू में हुई चोरी का पर्दाफाश हो गया है।लाखों की कीमत के भगवान् अब मिल गए हैं।
कुल्लू पुलिस ने आज भगवान रघुनाथ के मंदिर मे हुइ चोरी का मुख्याआरोपि चोर को नेपाल मे पकडने कि सफलता हासिल कर ली है और भगवान की दो प्रतिमाए कुल्लू के व्यास पुल के पास व्यास नदी कि खुदाइ कर के बरामद कर लिया है और भगवान रघुनाथ और हनुमान जी की प्रतिमा को कुल्लू के बजोरा मे खुदाइ कर के निकाला जा राहा है ऐसा अनुमान लगाया जा राहा है कि चोर ने याहां भी प्रतिमाऔ को दबा रखा है. पुलिस भगवान की प्रतिमा को निकालने मे लगी हुई है.जिस प्रकार कुल्लू पुलिस ने चोर को पकडा है उससे कुल्लू पुलिस और हिमाचल पुलिस कि प्रशंसा कि जा रही है.पुलिस ने नर बहादुर नामक चोर कोनेपाल मे पकडा और इसके दो अन्य साथीयो को भी पकड लिया है भगवान कि मूर्तिया मिलने से लोगो मे खुशी कि लहर दोड पडी है.
कई महिनों से हुई चोरी का अभी तक कोइ सुराग नहीं मिल रहा था।पर अचानक इतनी बड़ी सफलता मिलने से पुलिस फुले नहीं समा रही है।
↧
कुल्लू पुलिस ने पकडा नेपाल मे भगवान रघुनाथ कि चोरी का सरगना चोर…हिमाचल एक्सक्लूसिव (बिभु शर्मा):
↧